मुलताई -नगर में प्रथम पूज्य भगवान गजानन गणेश के पंडाल सजने लगे हैं और धार्मिक आयोजन भी प्रारंभ हो गए हैं किंतु नगर के प्रमुख गणेश उत्सव मंडलों में श्री जलाराम गणेश उत्सव मंडल ऐसा मंगल है जो की धार्मिक आयोजन के साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जलाराम गणेश उत्सव मंडल नागपुर रोड जलाराम मंदिर 14 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जिला चिकित्सालय मे रक्त की अत्यधिक कमी को देखते हुए मंडल ने सभी से रक्तदान महादान में अपनी सहभागिता निभाने का आवाहन किया है।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नमन अग्रवाल बताते हैं दुर्घटनाओं में होने वाले मौतो मे एक कारण रक्त का उपलब्ध न होना भी शामिल होता है हम रक्तदान कर एक जिंदगी के साथ एक परिवार की खुशियां लौट सकते हैं इसी उद्देश्य को लेकर हमारा मंडल श्री जलाराम गणेश उत्सव मंडल प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। और रक्तदान शिविर का मंडल में यह आठवां वर्ष है। और हर वर्ष यहां रक्तदान करने वालों की संख्या सैकड़ा पर होती है।

——————————————————————————————————