मुलताई – श्री जलाराम गणेश उत्सव मंडल धार्मिक आयोजन के साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष नागपुर रोड जलाराम मंदिर गणेश उत्सव मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 135 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया।
जिला स्वास्थ्य केंद्र बैतूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में नगर के अनेक प्रमुख व्यक्ति डॉक्टर अंकुश भार्गव, डॉक्टर प्रगति भार्गव, नमन अग्रवाल स्थानीय पत्रकार एवं अनेक प्रमुख लोगों ने अपने रक्त का दान देने के साथ ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नमन अग्रवाल बताते हैं
दुर्घटनाओं में होने वाले मौतो मे एक कारण रक्त का उपलब्ध न होना भी शामिल होता है हम रक्तदान कर एक जिंदगी के साथ एक परिवार की खुशियां लौट सकते हैं इसी उद्देश्य को लेकर हमारा मंडल श्री जलाराम गणेश उत्सव मंडल प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। और रक्तदान शिविर का मंडल में यह आठवां वर्ष है।
जिला स्वास्थ्य केंद्र एवं मुलताई स्वास्थ्य केंद्र टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मुलताई- नगर में अब तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में जिला स्वास्थ्य केंद्र से मुलताई पहुंची स्वास्थ्य टीम में शामिल राजेश बोरखड़े ,मूरत उइके, लोकेश पाटिल, पंजाब राव गायकवाड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई से डॉक्टर विवेक बारस्कर,नीरज हजारे नर्सिंग ऑफिसर ,अजय कुमार पांडे टेक्नीशियन की भूमिका महत्वपूर्ण नहीं जलाराम गणेश उत्सव मंडल के सदस्यों ने सभी का सम्मान किया और मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
सोमवार को आयोजित होगा आनंद मेला व्यंजनों की बगिया
श्री जलाराम गणेश उत्सव मंडल में प्रतिवर्ष धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसके तहत सोमवार को बच्चों के द्वारा आयोजित व्यंजनों की बगिया का आयोजन किया गया है। आयोजन कर्ताओं के अनुसार प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बच्चों के साथ मिलकर के भव्य आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है।