मुलताई- छत्रपति शिवाजी महाराज का नगर आगमन हुआ इस अवसर पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा की कृषि उपज मंडी से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया सर्वप्रथम नाका नंबर एक पर मुस्लिम समुदाय ने शोभायात्रा में शामिल सभी नागरिकों एवं शिवाजी महाराज का भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा में शामिल यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, फ्रूट वितरण किए गए। स्वागत कर्ताओ में शामिल हाजी शमीम खान ने कहा की आज नगर के लिए महत्वपूर्ण दिन है जब नगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। छत्रपति शिवाजी ना सिर्फ एक महान योद्धा थे बल्कि वह हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी थे उनके तोप खाना प्रमुख जहां इब्राहिम खान थे, वही नौसेना प्रमुख दौलत खान थे।
उनके खास अंगरक्षको मे मदारी महतर सहित सैकड़ों मुस्लिम उनकी सेना में महत्वपूर्ण पदों पर थे। उन्होंने कभी जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया इसलिए आज हम सभी मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं।

नाका नंबर एक पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने भाग लिया जिसमें निहाल चौहान, शेख आशु, अतीक चौहान, सरफराज चौहान, सेख सज्जु, शेख जाकिर, कमाल चौहान, सफीउल्लाह, शेख तोफिक, शेख आसिफ आदि प्रमुख है।

इंदौर से लाई गई है प्रतिमा
रॉबिन परिहार ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा इंदौर से लाई गई है। यह प्रतिमा लोकेश गीतकर द्वारा लाई गई है। जीनकी शोभायात्रा कृषि उपज मंडी से निकाली गई जो नाका नंबर 1, फावारा चौक, जयस्तंभ चौक बस स्टैंड होते हुए बैतूल रोड मंगलवारा बाजार में स्थापित की जा रही है। प्रतिमा का सभी प्रमुख चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे छत्रिय समाज से जुड़े महिला पुरुषों ने भाग लिया ।
