मुलताई – बस स्टैंड शहीद किसान स्तंभ के समीप लगने वाले 101 फीट ऊंचे तिरंगे को लेकर बीते एक सप्ताह से चल रहे विवाद का आज पटाक्षेप हो गया । सभी प्रमुख अधिकारियों से चर्चा के बाद ध्वज निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है ।
अब स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर शहीद स्तंभ के समीप 101 फीट का राष्ट्रीय ध्वज जो जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज होगा वह फहराया जाएगा। नगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता बीती रात देर रात तक राष्ट्रीय ध्वज निर्माण स्थल पर सद्बुद्धि पाठ कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम तृप्ति पटैरिया, एसडीओ पुलिस सुरेश पाल सिंह, तहसीलदार अनामिका सिंह, नगर पालिका अधिकारी आरके यूवनाती ने थाना मुलताई में समाजसेवी लोकेश गीदकर जो कि स्वयं के व्यय 101 फीट ऊंचा तिरंगा लग रहे हैं

को बुलाकर चर्चा की अधिकारियों से चर्चा के बाद में लोकेश ने बताया कि थाने में अधिकारियों से चर्चा के बाद सभी ने ध्वज लगाने में सहयोग देने का आश्वासन किया किंतु उन लोगों का कहना था कि भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन ना हो। लोकेश कहते हैं कि तिरंगा हर भारतीय की पहचान है जिसे देखते ही भारतीय का सर श्रद्धा से झुक जाता है और मन में राष्ट्र प्रेम का ज्वार उठने लगता है उसी ध्वजा के नीचे रहने वाले ध्वज आचार संहिता का उल्लंघन कैसे होने दे सकते हैं ।

ध्वज लगाने के बाद 2 वर्षों तक करेंगे रखरखाव
थाने में चर्चा के बाद नगर पालिका अधिकारी आरके युवनाती, योगेश अनेराव तिरंगा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने तिरंगा लगाए जाने के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों से जुड़े
कार्यकर्ताओं से चर्चा की उन्होंने लोकेश गीदकर ,रोबिन सिंह परिहार, शुभम पंडाग्रे, राहुल वराठे, गगन साहु, लोकेश देशमुख, संतोष रॉय, शेख अबरार, संजू साहू, सलमान, जतिन साहु आदि से कहा कि ध्वज आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और इसका मेंटेनेंस नियमित रूप से हो सके साफ सफाई हो सके इसका ध्यान रखा जाना चाहिए ।लोकेश ने उन्हें बताया कि 2 वर्षों तक ध्वज स्थल एवं ध्वज का मेंटेनेंस हमारी संस्था करेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने लोडिंग यूनियन के दीनू बारंगे ने बताया कि हमने कोई आपत्ति नहीं ली है और ध्वज लगाया जाना चाहिए।

एक सप्ताह से चल रहा है ज्ञापन हस्ताक्षर अभियान और सद्बुद्धि पाठ घटनाक्रम
देश में अमृत महोत्सव चल रहा है हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है किंतु नगर की शोभा बनने वाले राष्ट्रीय ध्वज की अनुमति के लिए युवा बीते 1 माह से ऑफिस ऑफिस अनापत्ति प्रमाण पत्रों के लिए घूमते रहे जब बिजली ऑफिस, नगर पालिका, तहसील आदि सभी स्थानों से अनापत्ति प्राप्त हुई तो निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ ।निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ लोगों ने शिकायत की है यह कहकर काम रुकवा दिया और ध्वज प्लिंथ को वापस भरवा दिया गया । इसके उपरांत गुस्साए युवाओं ने नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन सौंपा ।दो दिन के इंतजार के बाद बीते कल फिर नगर के सभी संगठनो ने अधिकारियों को ज्ञापन सौप प्रशासन को सद्बुद्धि पाठ का प्रारंभ किया जो आज अधिकारियों से चर्चा के बाद कार्य प्रारंभ होते ही समाप्त किया गया।
इनका कहना
अगर किसी को आपत्ति नहीं है तो निकाय को भी आपत्ति नहीं है किंतु सुरक्षा और ध्वज संहिता नियमों का पालन होना चाहिए। 2 वर्ष के बाद मेंटेनेंस का सवाल है इस संबंध में परिषद में प्रस्ताव रखेंगे।
आरके युवनाती
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुलताई

——————————————————————————————————————-