मुलताई -चैत्र नवरात्र , गुड़ी पड़वा एवं नव वर्ष पर विधायक सुखदेव पांसे ने ग्राम पंचायत डोहलन में भगवान शिव मंदिर एवं ग्राम हेटी में ताप्ती मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
उल्लेखनीय है कि हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के तहत विधायक सुखदेव पांसे विभिन्न ग्रामों का दौर कर रहे हैं इसी कड़ी मे ग्राम पंचायत डोहलन के ग्रामीण धनराज गव्हाड़े, राजकुमार सूर्यवंशी, नारायण खाड़े, भरत खाड़े, मल्लू अमरूते, पंचम जी साहू, लखन लिल्होरे, नामदेव लिल्होरे, धनराज साहू, राजू अमरूते, बबलू झपाटे, बाबुराव अमरूते भाउराव आदि ने पूर्व में ग्राम हेटी में मां ताप्ती मंदिर एवं ग्राम डोहलन में भगवान शिवजी मंदिर निर्माण किये जाने हेतु निवेदन किया था ।

जिस पर विधायक पांसे द्वारा विधायक निधि से ग्राम हेटी में ताप्ती मंदिर निर्माण हेतु 5 लाख रूपये एवं ग्राम डोहलन में भगवान शिवजी मंदिर के निर्माण हेतु 1 लाख रूपये स्वीकृत कर दिये थे जिसका आज विधायक द्वारा भूमिपूजन कर ग्रामीणों की मांग पूर्ण कर दी हैं ।भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखदेव पांसे ने कहा कि भाजपा युवाओं को जाति एवं धर्म के मामले में जानबूझकर उलझाये रखती हैं जिससे उनका ध्यान रोजगार पर नही जाये।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए धीरे-धीरे सारे सरकारी संस्थानों को बेच रहे हैं। भाजपा के शासन काल में संविधान एवं प्रजातंत्र सुरक्षित नही बचा हैं जो भी व्यक्ति भाजपा नेताओं द्वारा किये जा रहे घोटालों को उजागर करने का प्रयास करता है उसके विरूद्ध विभिन्न जॉंच एजेंसियों जैसे ईडी, सीबीआई इत्यादी को लगा दिया जाता हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम में मिश्रीलाल धाकड़ ,बाबाराव ठाकरे,शिवशंकर मानकर ,धनराज गव्हाड़े ,रमेश गव्हाड़े ,आर.सी. गव्हाड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
