विधान सभा में गुंजा लल्लू माथनकर की मौत का मामला,पुलिस कस्टडी के बाद हुई थी संदिग्ध मौत

0
533

मुलताई- मुलताई विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने गत दिनों बैतूल जिला मुख्यालय पर पुलिस कस्टडी के बाद हुई लल्लू माथनकर की मौत का मामला एक प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में उठाया है।

बैतूल बंद और अनेक शिकवा शिकायतों के बाद हाल ही माथनकर की मौत के मामला में कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने प्रश्न के माध्यम से ट्यूशन शिक्षक की संदिग्ध मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है ।

कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे मुलताई विधानसभा

विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ससूंद्रा के मूल निवासी बैतूल गंज में बच्चों को ट्युशन पढ़ाकर अपना पेट पालने वाले लल्लू माथनकर की मौत का मामला मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने 20 मार्च को अपने प्रश्र क्रमांक 3399 के माध्यम से विधान सभा में उठाया तथा मजेस्ट्रेरियल जॉच की मांग की।

विधानसभा में उठाया गया प्रश्न की कॉपी

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा चोरी के शक में स्वर्गीय  लल्लू माथनकर को एवं दो अन्य को गंज पुलिस चौकी में अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया था तथा मारपीट की गई थी इसी दौरान लल्लू माथनकर को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसको लेकर बैतूल में काफी हंगामा हुआ था एवं आधे दिन बैतूल बंद रहा था।

मृतक ट्यूशन शिक्षक लल्लू माथनकर

विधायक पांसे ने विधान सभा में पूछा था कि  माथनकर एवं दो युवकों को गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर न्यायालय में क्यों पेश नही किया गया तथा उन्हें अवैध रूप से करीब 1 सप्ताह तक बंधक बनाकर टार्चर कर मारपीट क्यों की गई तथा मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की जायेंगी। किन्तु दिये गये जवाब में पुलिस प्रशासन प्रकरण में लीपापोती करता दिख रहा है एवं  माथनकर की मृत्यु को इलाज के दौरान हुई स्वभाविक मृत्यु बता रहा है।  पांसे इस प्रकरण में मजेस्ट्रेरियल जॉच करने की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here