मुलताई -सिंचाई के सीजन में विद्युत समस्या किसानों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है और अब किसानों के धैर्य का बांध भी टूटने लगा है आज ग्राम उभारिया सहीत एक दर्जन से अधिक ग्राम के सैकड़ो ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता तकि उल हसन रिजवी के नेतृत्व में
एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौपा जिसमें जौलखेड़ा उप केन्द्र के मोही फीडर से जुड़े एक दर्शन से अधिक ग्रामों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई है, इसके साथ ही ग्राम पाठाखेड़ा को साइखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र मे शामिल करने की मांग की गई है क्योंकि इसके आसपास के सभी ग्राम साइखेड़ा थाने में शामिल है और पाथाखेड़ा ग्राम को परिसीमन में भूल वस बैतूल गंज चौकी में शामिल कर लिया गया है
और पुलिस की इस गलती का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम उभारिया प्राथमिक शाला का शाला भवन निर्माण की मांग की गई यहां का साला भवन जर्जर अवस्था में और स्कूल के बच्चों को ठंड के मौसम में बाहर आंगन में पढ़ाई करना पड़ रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में ग्राम उभारिया पाठाखेड़ा, जूनापानी, ऐनस, आमाडोह, सेमझिरा, कुण्डई, बोविया, रायसेड़ा, रान झिरीखापा सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम के सैकड़ो किसान शामिल हुए और रैली के शक्ल में भाजपा शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे थे। विद्युत समस्या को लेकर किसानों में रोष स्पष्ट देखा जा सकता था ।
किसानों द्वारा सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि मुलताई तहसील के जौलखेड़ा उप केन्द्र के मोही फीडर से ग्राम उभारिया, पाठाखेड़ा, जूनापानी, ऐनस, आमाडोह, सेमझिरा, कुण्डई, बोविया, रायसेड़ा, झिरीखापा सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम के किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई हेतु प्रतिदिन निर्धारित 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जाना है किन्तु उक्त ग्रामों के किसानों को वर्तमान स्थिति में अपनी फसलों की सिंचाई हेतु मात्र 2-3 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है साथ ही कुछ ग्रामों में सप्ताह में एक बार 5-6 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है जिससे कृषक अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है जिसके चलते किसानों की फसलें सूख रही हैं।
विद्युत वितरण केन्द्र मोही से उक्त ग्राम अंतिम छोर पर है एवं विद्युत आपूर्ति के संबंध में जब भी विद्युत विभाग से संपर्क किया जाता है तो वह फाल्ट होना बताता है जबकि विभाग द्वारा जानबूझ कर अंतिम छोर के कुछ ट्रांसफार्मरों को लोड कम करने हेतु विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती हैं। वर्तमान में ग्राम जूनापानी एवं उभारिया के लगभग 10-12 विद्युत ट्रांसफार्मरों विगत 5 दिनों से बिजली सप्लाई नहीं की गई हैं। साथ ही उपरोक्त ग्रामों विद्युत विभाग द्वारा घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शन से भी अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे उक्त क्षेत्र के औद्योगिक कार्य ठप पड़े है साथ ही घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन सौपने वालों में पूर्व सरपंच ताकि उल हसन रिजवी, वर्तमान सरपंच नामदेव पटाए, बबन नरवरे, सुखदेव सोलंकी, किशन लाल धुर्वे ,राजकुमार पवार, कन्हैयालाल धुर्वे ,रोशन कोड़ले, गणेश मगरदे, किशोरी कोड़ले,शेषराव,राजेश मोहबे
,हीरालाल परिहार