मुलताई- मुलताई नगर पालिका सभाकक्ष मे नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद और सभा पतियों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार, कांग्रेस और भाजपा के पार्षद नगर की समस्याओं और ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारी में विलंब को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर जमकर बरसे। गत दिनों नगर की समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षद जिला कलेक्टर से मिले थे जिला कलेक्टर ने नाला सफाई सहित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था।

किंतु उसके बाद भी नाला सफाई का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है जिसकी शिकायत आज कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर से की थी जिसके बाद मामला सुलझाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटैरया ने सभा कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों सीएमओ से आमने सामने बात की इस बैठक की विशेषता यह रही कि नगर में रुके पड़े छोटे-छोटे जनहित के कार्यों को लेकर कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्षद नगर पालिका अधिकारी पर जमकर बरसे , सभी पार्षदों ने कहा कि ताप्ती महोत्सव पर सभी पार्षद एकजुट है और ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियां प्रारंभ की जानी चाहिए।
यह शहर आपका है हम अधिकारी है कल चले जाएंगे मिलजुल कर विकास करें
अनुविभागीय अधिकारी तृप्ति पटैरया ने सभी से कहा कि यह शहर आपका है हम तो अधिकारी कल चले जाएंगे आप सबको मिलजुल कर इस नगर के विकास की बुनियाद रखनी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह सामान्य चर्चा थी हमारा प्रयास है कि दूरियां समाप्त हो विकास कार्य आगे बढ़े ।

जब फंड नहीं है तो छोटे से शहर में सीएमओ के वाहन पर खर्चा क्यो
भाजपा पार्षद वर्षा गडेकर ने चार वार्ड में पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया उन्होंने पूछा कि वार्डों में विकास कार्य क्यों नहीं हो रहा है मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि विकास के लिए जिस राशि का जिक्र हो रहा है वह राशि अध्यक्ष से चर्चा के बाद कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया गया। इस पर वर्षा गडेकर ने कहा कि जब सब दो ही लोगों को करना है तो फिर परिषद और पार्षदों क्या जरूरत है। शिल्पा मनीष शर्मा ने प्रश्न किया कि बड़े-बड़े कार्यों के लिए फंड नहीं है यहां तक तो ठीक है छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी फंड नहीं है क्या.? और नहीं है तो कहां गया।

एसडीएम के सामने यह भी तय किया गया कि 2020-21 में जो कर्मचारी रखे गए हैं उसे हटा दिया जाएगा। वंदना नितेश साहू ने कहा कि पीआईसी में निर्णय लिया जाता है लेकिन निर्णय का क्रियान्वयन किया जाता आज तक एक भी प्रस्ताव पर काम नहीं हुआ। फंड नहीं होने की बात की जाती है तो फिर सीएमओ के वाहन पर ₹25000 महीने के खर्च क्यों छोटे से शहर में सीएमओ मोटरसाइकिल से भी घूम सकते हैं।

इस बैठक की विशेषता यह थी कि पहली बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्षदों ने मां ताप्ती सहित विकास के मुद्दे पर एकजुट होने का विश्वास दिलाया और अनेक मामलों मे एक दूसरे की बातों का समर्थन भी किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, भाजपा पार्षद अजय यादव, निर्मला रामा उबनारे, सुमित शिवहरे, शेख जाकिर, रितेश नारायण विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर परिहार, प्रह्लाद परमार, सुरेश पौनीकर सहित बड़ी संख्या में पार्षद और गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित थे।
———————————————————————————-