वन विभाग की छापामार कार्रवाई में मिला अवैध सागौन का जखीरा, 46 हजार 989 की 31 चरपट जब्त

0
1037

बैतूल -दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत ग्राम लामघाटी में अवैध सागौन का जखीरा जब्त करने में वन विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लामघाटी में अवैध सागौन की लकड़ियां संग्रहित कर रखी गई है। जिससे फर्नीचर का निर्माण भी किया जा रहा है।

वन मंडल अधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टी. आर. से कार्यवाही के निर्देश मिलते ही उप वन मंडल अधिकारी भैंसदेही आशीष बनसोड़ के मार्गदर्शन में तत्काल टीम तैयार की गई।

परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा के नेतृत्व में ग्राम लामघाटी में छापा मार कार्यवाही की गई। सर्च वारंट के आधार पर 4 घरों से वन अमले को 31 नग सागौन चरपट, 0.949 घ.मी. जब्त करने में सफलता हासिल हुई। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (सा.) अधिनस्थ स्टॉफ, वन परिक्षेत्र भैंसदेही स्टॉफ तथा वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता दल व वनचौकी हीरादेही स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा। जब्त की गई सागौन की अनुमानित कीमत 46 हजार 989 आंकी गई है। जिसका पी.ओ.आर. क्रमांक 499 / 14 दिनांक 06.06.2023 जारी किया गया। वन अपराध अधिनियम 1927 म.प्र. वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here