बैतूल– वन विभाग के अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए पश्चिम वनमंडल के सांवलीगढ़ रेंज के चूनाहजूरी सर्किल में लाखों रुपए मूल्य की अवैध सागौन जिसमें सागौन, चिरान, लट्ठे फर्नीचर शामिल है
जब्त किया है। विभाग के सूत्रों ने उक्त मामले की जानकारी देते बताया कि वन मंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल सामान्य वरूण यादव के निर्देशन में एवं गौरव मिश्रा उपवनमंडलाधिकारी चिचोली (सामान्य) के मार्गदर्शन अनुसार रवि सिंह परिक्षेत्र अधिकारी सांवलीगढ़, सामान्य परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश सोनवंशी चिचोली परिक्षेत्र (सामान्य), परिक्षेत्र अधिकारी नितेश शर्मा गवासेन परिक्षेत्र (सामान्य) थाना प्रभारी बीजादेही नन्हे वीर सिंह के निर्देशन से सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार चौधरी एवं आरक्षक वाडिवा, चिचोली परिक्षेत्र (सामान्य) के वन अमले सहित सर्च वारंट कमांक 160 से मस्तराम पिता गोविंदराम विश्वकर्मा एवं सर्च वारंट कमांक 161 से नेकराम पिता गोविंदराम विश्वकर्मा ग्राम चूनाहजूरी के घर एवं अर्ध निर्मित मकान की तलाशी ली गई। जहां अवैध फर्नीचर का निर्माण हो रहा था,तलाशी के दौरान मस्तराम पिता गोविंदराम के मकान के अंदर आधुनिक उपकरणों से अवैध रूप से फर्नीचर निर्माण कार्य हो रहा था।

जिसमें सागौन काष्ठ से निर्मित एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर एवं सागौन चिरान / लठठे 46 नग = 0.443 घ.मी. मूल्य 41288 रूपये जप्त किया। नेकराम विश्वकर्मा के मकान से निर्मित एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर एवं सागौन लठठे / चिरान 70 नग = 0.705 घ0मी0 मूल्य 75870 रूपये जप्त किए गए। आधुनिक उपकरणों में हेंडकटर, रिंदा मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन आदि जप्त की गई। मौके से दो आरोपी फरार हो गए।वर्तमान में आधुनिक उपकरणों एवं काष्ठ 116 नग = 1.148 घ0मी0 की कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रू0 आंकलित की गई। इस प्रकार की गई कार्यवाही में दो स्थानों से 116 नग = 1.148 घ0मी0 मूल्य 130000 मय औजार सहित की काष्ठ जप्त की गई। कार्यवाही में चिचोली, गवासेन, सांवलीगढ़ परिक्षेत्र (सामान्य) में वन अमले द्वारा विशेष योगदान दिया गया।