लोकायुक्त भोपाल की कार्यवाही, शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,मेस संचालन और कमीशन की डिमांड के दौरान हुई कार्यवाही

0
616

संजय द्विवेदी

बैतूल। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर बताया गया है और अभी-अभी गत 5 सितंबर को हम सभी ने शिक्षक दिवस मनाया और शिक्षकों का गुणगान किया, किंतु आज के आधुनिक युग में कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो अपनी करनी से इस पवित्र पेशे को लगातार कलंकित कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला आज मंगलवार को सामने आया, जब शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर एक शिक्षक को रिश्वत लेते हुए भोपाल लोकायुक्त पुलिस के द्वारा रंगे हाथों दबोच लिया गया।जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी ठेकेदार आलोक कुमार सिंह निवासी भोपाल द्वारा 8 सितंबर को लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था कि उनके द्वारा मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों में उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई की जाती है

साथ ही एकलव्य मॉडर्न रेजिडेंशियल स्कूल शाहपुर, जिला बैतूल में मेस का संचालन कार्य किया जा रहा है। महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी एवं मित्रों की फर्म के माध्यम से सामग्री एवं उपकरण सप्लाई की थी। उक्त फर्म के हुए भुगतान के एवज में इंद्रमोहन तिवारी, प्राथमिक शिक्षक एकलव्य मॉडर्न रेजिडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 4,00000 रुपए एवं मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने मामले को जांच में लेकर आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराने के बाद भोपाल लोकायुक्त की टीम शाहपुर पहुंची। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी इंद्र मोहन तिवारी को अपने साथी गुल्लू सिंह चपरासी के साथ एकलव्य मॉडर्न रेसीडेंशियल स्कूल के माध्यम से रिश्वत डेढ़ लाख रुपए लेते पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, आरक्षक अवध, आरक्षक राजेंद्र पवन एवं आरक्षक संदीप सिंह द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर यही शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी द्वारा स्कूल के गल्र्स छात्रावास में देर शाम आयोजित किए गए राधा-कृष्ण संगीत कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर शराब पीकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के चलते विवादों में आ गए थे और मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था जिस पर उनके द्वारा कोर्ट से स्टे आर्डर लेकर फिर से ज्वॉइनिंग प्राप्त कर ली गई थी।

——————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here