मुलताई -गुरुकुल विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी लुभांशी बेले ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । लुभांशी को 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है।
लुभांशी ने बताया कि वह आईएस बनना चाहती है। लुभांशी एक साधारण गरीब परिवार की बेटी है जिनके पिता श्यामू बेले की एक छोटी सी किराना दुकान है और माता साक्षी बेले ग्रहणी महिला ।
लुभांशी कहती है उनकी इस उपलब्धि में गुरुकुल विद्या मंदिर के प्राचार्य अतुल बारंगे टीचर अनीता , रोशनी ओमकार, शिखा पवार सहित माता-पिता और समस्त गुरुजनों की महती भूमिका रही है जिनके मार्गदर्शन और सहयोग के कारण उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

