मुलताई- हाल ही में परमंडल जोड से मुलताई की ओर एक किलोमीटर बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख पर की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए मार्ग का आज लोक निर्माण विभाग ने सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया।
इस मार्ग को लेकर आज मार्ग के आजू-बाजू रहने वाले नागरिकों ने लोक निर्माण अधिकारियों से मिलकर विरोध जताया था इसके बाद रोड के बड़े-बड़े गड्ढे को भरना प्रारंभ कर दिया है। किंतु ठेका होने के बावजूद भी ठेकेदार अब भी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करेगा इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है हमने इसकी पुष्टि के लिए लोक निर्माण एसडीओ सुनील सोलंकी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, उप यंत्री कलमकर का फोन बंद आ रहा था।
दूसरी ओर परमंडल जोड़ से मुलताई की ओर ड्रीमलैंड सिटी तक 1 किलोमीटर रोड की हालत दिन पर दिन बत्तर होते जा रही है और मार्ग के दोनों और रहने वाले रहवासी एवं दुकानदारो का रहना दुश्वार हो गया है ।

प्रकाश झाड़े, बबलू साहू ,राजा बनखेड़े, कपिल साबले, चंद्रशेखर बनखेड़े बताते हैं कि भारी वाहने के चलने से उठती धूल के चलते इस मार्ग पर लोगों को अपने गाड़ियों के लाइट चालू करके चलना पड़ता है। धूल इतनी होती है कि किनारे खड़े रहकर सांस लेना नहीं होता, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते और आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती है। अनेक दुकानदार मार्ग पर पानी डालकर इस समस्या को हल करते हैं।
रिटेंडर के बाद में भी नहीं सुधरे खस्ता हाल सड़क के हालात
परमंडल जोड़ से मुलताई की ओर ड्रीमलैंड सिटी तक 1 किलोमीटर रोड लागत लगभग डेढ़ करोड़ का ठेका डेढ़ वर्ष पूर्व नागपुर के कंपनी को दिया गया था निर्माण की समय सीमा थी 4 मा ठेकेदार द्वारा डेढ़ वर्ष में भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया इसके बाद ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दो महापुरु ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया गया किंतु ठेका प्रक्रिया पूर्ण होने के दो मां-बाप भी ठेकेदार लापता है और अधिकारी मौन जिस ठेकेदार को ठेका मिला है राजनीतिक प्रभाव के चलते लोक निर्माण अधिकारी उन्हें कुछ कहने से भी कतराते हैं। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक प्रभाव का दुख क्षेत्र वासियों को कब तक भुगतना पड़ेगा।
इनका कहना
नागरिकों से बात हुई है इस संबंध में ठेकेदार से बात करके कार्य प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है।
डीआर कलमकर
उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मुलताई