आमला-युथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो की जम्मू यूनिवर्सिटी में दिनांक 19 मई से 21 मई तीन दिवसीय मे आयोजित हुई थी।
जिसमे लगभग 26 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपना खेल का लोहा मनवाया 6th युथ एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की ओर से मृदुल सक्सेना वर्मा पहले अंडर 17 राष्ट्रीय खिलाडी बन गए है। इस उपलब्धि पर मृदुल ने बताया इसका श्रेय वह अपनी माता श्रुति सक्सेना जो रेलवे में ट्रेन मैनजर है। उन्हें देते है उनकी प्रेरणा और सहयोग के साथ पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स के लिए वह मार्गदर्शन करती है तथा कोच रोशन पटवारी द्वारा भी खेल का खेल का अच्छा प्रशिक्षण दिया गया जिससे उन्होंने यह मुकाम पाया।

वही युथ एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं कोच रोशन पटवारी ने बताया की प्रतियोगिता बहुत कड़ी थी एवं सभी खिलाडी अपने अपने खेल मे कुशल थे, जिसमे बैतूल के छोटे से कस्बे आमला के केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र जिसमे मृदुल कक्षा 12 वी व दक्ष कक्षा 9 वी का छात्र है दो प्रतिभागी जिनमे मृदुल सक्सेना/ श्रुति सक्सेना वर्मा ट्रेन मैनेजर (बैडमिंटन U-17) एवं दक्ष परते /नंदू परते (क्रिकेट U-17)मे अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से स्वर्ण पदक हासिल किया एवं अपने प्रदेश,जिला,शहर के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया और आमला शहर की माटी का गौरव भी बढ़ाया।

साथ हीं खेल शिक्षक रोशन पटवारी ने यह भी बताया की आगामी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की जुलाई अगस्त मे होंगी उसमे भी यह खिलाडी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे, इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों का आमला रेलवे स्टेशन आगमन पर नागरिको के द्वारा ढ़ोल बाजो के साथ पुष्प माला पहना कर उनका भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया वही संगठन के जिला अध्यक्ष संजू यादव ने कहा हमारे ब्लाक के लिए यह बड़े गर्व की बात है की दो छात्रों ने जम्मू में आयोजित नेशनल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड पदक प्राप्त किये। कार्यक्रम में स्टेट प्रेजिडेंट राधिका पटवारी, स्टेशन प्रबंधक वी के पालीवाल, कैपिटल पब्लिक स्कूल आमला के संचालक राजेश चौकीकर, बलवंत देशमुख उपस्थित थे।
