राजेश और अखिलेश ने दी दूरदर्शन पर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के मधुर गीतों की  प्रस्तुति 

0
290

बैतूल- जिले के संगीतकार कलाकार राजेश सरियाम एवं अखिलेश जैन ने छत्तीसगढ़ के दूरदर्शन पर आयोजित सुरीला सफर कार्यक्रम में मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

राजेश सरियाम ने चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे, मुबारक हो सबको समा यह सुहाना, आने से उसके आए बहार एवं अखिलेश जैन ने आज मौसम बड़ा बेईमान है, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के एवं दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में जगाया आपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

जिसकी शूटिंग दूरदर्शन केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ के स्टूडियो में 20 मई 2023 को की गई। बैतूल जिले की उभरती प्रतिभा राजेश एवं अखिलेश ने बखूबी गीतों को लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया एवं अपने जिले का नाम छत्तीसगढ़ में रोशन किया। बैतूल जिले के समस्त कलाकारों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि राजेश सरियाम और अखिलेश जैन को कला, संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के रूप में जानने लगे है। संगीत के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले राजेश सरियाम बैतूल जिले में लोकगीतों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुके है। राजेश और अखिलेश ने अनेक गीत एक साथ गाए हैं। हाल ही में दोनों ही गीतकारों को दूरदर्शन रायपुर ने सुरीला सफर कार्यक्रम में गाने का मौका दिया।

———————————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here