मुलताई – सम्राट राजा भोज के जन्मदिन पर 1 दिन की शासकीय छुट्टी घोषित किया जाना चाहिए, साथ ही भोपाल का नाम भोजपाल किया जाना चाहिए उक्त बात भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने नगर की सीमा से लगे ग्राम चौथिया में राजा भोज प्रतिमा के अनावरण एवं श्री शिव महापुराण के समापन के अवसर पर कहीं ।
राजा पवार ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुलताई में लगभग 2 एकड़ में पवार समाज मंगल भवन का निर्माण होगा और उसका नाम भी हम राजा भोज मंगल भवन रखेंगे उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य जी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि भोपाल का नाम भोपाल किया जाए। माझरी में पवार समाज सम्मेलन में अनेक वक्ताओं ने यह बात कही है कि

राजा भोज के जन्मदिन पर 1 दिन की शासकीय छुट्टी घोषित की जाए। भोपाल का नाम भोपाल किया जाए यह बहुत खुशी और प्रसन्नता की बात है इसे कहते हैं जब जागे तभी सवेरा । नगर की सीमा से लगे ग्राम चौथिया में श्री शिव महापुराण कथा का समापन एवं सम्राट राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के मुख्य अतिथि में किया गया। इस अवसर पर राजा पवार को ग्रामीणों ने केले से तोला। ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष सतीश डोगरदिए ने बताया कि यह कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम के सहयोग से ही संभव हो सका है ।

ग्राम में 7 दिनों से पंडित दीपक दुबे महाराज के मुखारविंद से की जा रही श्री शिव महापुराण का पूरी धार्मिक विधि विधान के साथ समापन किया गया। समापन के उपरांत आमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किए गए। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने राजा भोज मूर्ति अनावरण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष सतीश डोगरदिए पवार समाज बैतूल के जिला अध्यक्ष राजू पवार पवार, पवार समाज संगठन भोपाल के अध्यक्ष कैलाश कौशिक, नरेंद्र गिरी, प्रमोद धोटे ,बाबूरावजी पवार, पुष्प लता बारंगे , सहित बड़ी संख्या में सहजातीय बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
