मुलताई- मैडम जी कामथ पंचायत में जिन रसूखदार लोगों के पास कई मकान, खेतबाड़ी ,ट्रैक्टर गाड़ी सब कुछ है उन लोगों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है और हमारे पास रहने के लिए छत नहीं है
फिर भी हमें इस शासकीय भूमि में से आवासीय पट्टे आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। यह कहना है नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत कामथ के आवास हीन परिवारों का। शनिवार को कामथ के आवासहीन परिवार बड़ी संख्या मे तहसील परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल को सौप और अपनी पीड़ा से अवगत कराया आईएस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाऐं भी शामिल थी।

कामथवासियों द्वारा सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत कामथ में प्रस्तावित मोक्षधाम के समीप स्थित भूमि खसरा नम्बर 107 रकबा 0.162 में से शासकीय पटटे ग्राम पंचायत के आवास हीन गरीब परिवारों को दिए जाएं। जिला कलेक्टर के आदेश से उक्त भूमि मोक्ष धाम के लिए स्वीकृत की गई है किंतु उक्त खसरा क्रमांक 107 भूमि पर अवैध कब्जा धारी लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जबकि खसरा नम्बर 107 से प्रस्तावित मोक्षधाम की दूरी लगभग 250 से 300 मीटर की दूरी है, खसरा नम्बर 107 में निवासरत लोगो के पास वैध दस्तावेज नही है वे लोग अवैध रूप से मकान निर्माण कर रह रहे है।
हम ग्राम पंचायत कामथ के मजदूर वर्ग के ग्रामीण करीब 15 से 20 वर्षो से मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है लेकिन हमारे पास रहने की व्यवस्था नही है उक्त भूमि खसरा नम्बर 107 पर प्रथम अधिकार हम गरीब भवनविहीन लोगो का बनता है। वर्तमान में खसरा नम्बर 107 पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के परिवार के पास अन्यत्र पक्के मकान, प्लाट, कृषि भूमि, एवं अन्य सुख सुविधा के साधन उपलब्ध है पूर्व में खसरा नम्बर 107 ग्राम पंचायत कामथ के बच्चो के मोक्षधाम हेतु नियत की गई थी जिस पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है। ज्ञापन सपना वालों में सजल शिवहरे, कुंडलीक साकरे, धनराज जायसवाल ,संतोष राठौड़ ,गोलू कुमरे ,सरिता बाई ,ज्योति उइके ,गीताबाई ,फुलवंती बाई, पार्वती कहार, आदि प्रमुख है

