संजय द्विवेदी,
betul news बैतूल- समूचे जिले में नवम् अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में आयोजित हुआ। जहां कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया।
जिला मुख्यालय, विकासखंड एवं ग्रामपंचायत स्तर पर आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के वृहद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं समस्त शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

साथ ही योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, शासकीय सेवकों, स्वयं सेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों द्वारा भी सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी की गई।

योग शिविर में सांसद ने गिनाई मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धि
बैतूल-हरदा क्षेत्र के सांसद डीडी उइके ने शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन ऑडिटोरियम में नौवें अंतराष्ट्र्रीय योग दिवस के आयोजन किया गया। पतंजलि भारत स्वाभिमान एवं सांसद डीडी उइके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को भी सांसद डीडी उइके द्वारा गिनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मोहन नागर ने योग की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

नियमित योग से हमारा तन और मन स्वास्थ्य रहता हैं। वर्तमान परिदृश्य में व्यक्ति अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है, उनको नियमित योग से बहुत हद तक काबू किया जा सकता है। इसके पूर्व न्यास के जिला प्रभारी सुनील कुबड़े ने सभी से नियमित योग करने का संकल्प लेने का आव्हान करते हुए योग के आध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास और जगत के कल्याण के लिए योग आवश्यक है। योग, व्यक्ति को सकारात्मकता और नई ऊर्जा प्रदान करता है।

हम जो सोचते हैं वह शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा से करने की क्षमता योग से ही प्राप्त होती है। उनके साथी हितेश पटेल ने योग के प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाकर उसके बाद योग क्रियाओं में विभिन्न समुचित योगासन, प्राणायाम व ध्यान करवाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार दक्षिण जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड, ब्रम्हाकुमारी बैतूल की प्रभारी मंजू दीदी, नपा उपाध्यक्ष बैतूल महेश राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद आनंद प्रजापति, समाज सेवी हिरेंद्र शर्मां, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी, महिला पतंजलि की प्रभारी संगीता अवस्थी, योग प्रशिक्षका श्रीमति तरूणा द्विवेदी, उषा द्विवेदी, प्रीति साहू, रत्नमाला कुबड़े, रोमा पटेल, शिखा बारस्कर, दिव्यांश द्विवेदी, दुर्गेश कुबडे, ईशिता द्विवेदी सहित पतंजलि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, गायत्री परिवार एवं विभिन्न संगठनों के सैकड़ों साधक उपस्थित थे।
———————————————————————————