युवक का जला हुआ शव मिला हत्या की संदेह, बैतुल का रहने वाला था युवक

0
1111

दिलीप पाल

आमला -आमला से बैतूल जाने वाले मार्ग पर ग्राम भीलवाड़ी के एक खेत में जला हुआ युवक का शव मिला है, शव महीने से गांव में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे पुलिस को भिलावाड़ी गांव में एक खेत में अज्ञात जला हुआ युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा बनाया वही विवेचना शुरू की पुलिस ने बताया कि युवक का शव जला हुआ था। युवक के शव के पास एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है युवक की शिनाख्त हो गई है युवक शशि गीता रघुनाथ खातरकर माजरा नगर बैतूल निवासी है।

विवेचना की जा रही है किस कारणों से युवक की मृत्यु हुई है पुलिस ने युवक का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है मृत्यु के कारण एवं अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है एफएसएल टीम बैतूल के द्वारा भी जांच जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here