मुलताई -छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारडसिंगा के पास दो मोटरसाइकिलो मेरे भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे व्यक्ति ने स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
आरंभिक दौर में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई थी किंतु उसके बाद दोनों मृतकों की शिनाख्त मुलताई क्षेत्र के साई खंडारा निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साईं खंडारा निवासी सुद्दु लाल धुर्वे 45 वर्ष एवं चिंटू सलामे उम्र लगभग 45 वर्ष अपने ग्रह ग्राम साईं भंडारा से ग्राम मुंडापार टिका कार्यक्रम में गए थे।

जहां से वापस वह अपने हौंडा मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 48 एमएस 3896 से साईखडारा जा रहे थे कि छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास वाहन क्रमांक एमपी 28 एमआर 3420 आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई है,एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सभी को हाईवे की एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।

हाईवे एम्बुलेंस पर पदस्थ डॉ कमलेश रघुवंशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पारडसिंगा के पास दुर्घटना हुई है, वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 2 लोगों की मौत हो गई है एक बहुत गंभीर रूप से घायल था। तुरंत ही तीनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर मृत घोषित कर दिया गया है।

घटना की जानकारी के बाद मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीद्दु धुर्वे, चीन्टु सलामे के परिजनों ने बताया कि दोनों ही साईं खंडाला निवासी है और खेती मजदूरी का काम करते थे।सीद्दु धुर्वे, की दो बेटी एवं एक बेटा है जबकी चीन्टु सलामे की तीन बेटियां एवं एक बेटा है। दोनों ही मृतकों के परिजन मुलताई पहुंच गए हैं और संपूर्ण ग्राम में शोक का माहौल है इधर तीसरे मृतक की जानकारी अब तक नहीं लग सकी है।