दिलीप पाल
आमला- आमला की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है। अभी ताजा मामला वार्ड क्रमांक 2 का सामने आया है, जहां पार्षद ने विधायक द्वारा अनदेखी करने पर नाराजगी जताई है।
दरअसल शुक्रवार को आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे आमला पहुंचे थे, जहां उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में जिले की प्रवीण्य सूची में 96 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राठौर समाज की बेटी कुमारी निशा राठौर का सम्मान किया।

इसके अलावा आमला की कुमारी रिया राठौर ने 12वीं में 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आमला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसे लेकर वार्ड पार्षद संजय राठौर को कोई जानकारी तक नहीं दी गई। पार्षद संजय राठौर का कहना है कि मुझे कोई खबर नहीं दी। मेरी बिना उपस्थिति में छात्रा का स्वागत सम्मान किया गया। पार्षद श्री राठौर का कहना है कि छात्रा मेरी वार्ड की निवासी है और ऊपर से राठौर समाज से है। ऐसे में जानकारी नहीं देने से पार्षद नाखुश नजर आये।

गौरतलब रहे कि पिछले 25 वर्षो से राठौर समाज से ही कोई न कोई पार्षद बनते आ रहा है और आमला में राठौर समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन भी दिया जाता रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के पूर्व राठौर समाज के पार्षद की उपेक्षा कहीं न कहीं भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

————————————————————————————————–
—