मुलतापी जिला बनाने की मांग पर ऐतिहासिक बंद  रहा मुलताई,व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखे प्रतिष्ठान

0
679

मुलताई- मुलतापी  जिला बनाओ आंदोलन जन आंदोलन बनते जा रहा है ।  मुलताई को जिला बनाओ संघर्ष समिति के आवाहन पर आज मुलताई पूरी तरह से बंद रहा।

नगर के गांधी चौक ,बस स्टैंड , जय स्थम चौक के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मुलताई को जिला बनाओ अभियान का समर्थन किया है । बस संचालकों ने भी  बंद का समर्थन किया है। बसो की आवा जाही भी बंद रही । निजी स्कूल, पेट्रोल पंप और शराब दुकान भी बंद रहे। यहां तक की पान के खोमचे और चाय की दुकान भी बंद रहे। मुलताई को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मुलतापी  जिला बनाने की मांग को लेकर, शाहिद किसान स्तंभ पर 1 सितंबर से अनिश्चितकाल कर्मिक हड़ताल प्रारंभ की थी जिसके 11वें दिन आज मुलताई  बंद का आह्वान किया गया है अधिवक्ता संघ ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मुलताई बंद का समर्थन किया।

जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोकेश गीदकर, हनी खुराना, लोकेश यादव, अजेंद्र रॉबिन परिहार, कृष्णा पवार, सलमान शाह , महावीर परिहार, अंकित पवार, शुभम पंडागरे सहित नया परिंदा फाउंडेशन के युवाओं ने घूम-घूम कर देश भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को जिला बनाओ अभियान से जुड़ने की अपील की जो की आकर्षण का केंद्र रही। आंदोलन के दौरान किसी प्रकार की शांति ना हो इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे एसडीएम तृप्ति पटैरया, एसडीओ पुलिस,पुलिस सुरेश पाल सिंह, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा तहसीलदार अनामिका सिंह स्वयं प्रदर्शनों मैं प्रशासनिक व्यवस्था का नेतृत्व करते रहें।

धरना स्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों नगरवासी

बस स्टैंड किसान स्तंभ पर दिए जा रहे धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में नगरवासियों के साथ नपा अध्यक्ष नीतू परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी शमीम खान, उपाध्यक्ष शिव कुमार माहोरे, पार्षद सुरेश पौनीकर, पूर्व राज्य मंत्री हेमंत देशमुख, अनिल सोनी, सी एस चंदेल सहित समस्त अधिवक्तागण, भाकपा से महेश शर्मा, युवा समाज सेवी लोकेश गिदकर, पट्टन से दुर्गेश सोने, चिखली से डॉ कमलेश रघुवंशी, आदि जुटे और मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन किया।

आभार रैली निकालकर अंबेडकर प्रतिमा को सौपा ज्ञापन

मुलताई नगर सुबह से 3:00 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। शहीद किसान स्तंभ पर पहुंचे सैकड़ो नगर वासियों के साथ जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक तक आभार रैली निकाल कर सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपते हुए शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर मुलताई को जल्द से जल्द जिला बनाए जाने की मांग की।हनी खुराना, सौरभ जोशी ने बताया कि शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के उद्देश्य से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौपा गया है।

चरणबद्ध अनिश्चितकालीन जारी रहेगा जिला बनाओ आंदोलन

मुलताई जिला बनाओ आंदोलन चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। जेडी पाटिल, राजरानी परिहार आदि ने बताया कि इस आंदोलन को गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा और प्रत्येक गांव से मुलताई को जिला बनाने के लिए समर्थन जुटाया जाएगा। कुछ दिनों बाद मुलताई नगर में विशाल रैली का आयोजन किया जाना है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और हजारों लोगों के साथ विशाल रैली निकाली जाएगी।

——————————————————————–+—————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here