मुलताई- मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन के 12 वें दिन मंगलवार गायत्री परिवार द्वारा मुलताई को जिला बनाए जाने के समर्थन में धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली गई। जिसमें गायत्री परिवार की ओर से रामदास देशमुख, टीके चौधरी, यादवराव निंबालकर, जगदीशचंद्र पवार, मीरा देशमुख, गौरी सूर्यवंशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सर्वप्रथम मां गायत्री की पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के प्रार्थना कर मुलताई को जल्द से जल्द जिला बनाए जाने की घोषणा किए जाने की मांग का समर्थन किया।

ताप्ती वार्ड की सैकड़ो महिलाओं के साथ समर्थन देने पहुंची पार्षद
ताप्ती वार्ड की सैकड़ो महिलाओं के साथ वार्ड पार्षद एवं सभापति निर्मला उबनारे ने जिला बनाओ आंदोलन के मंच पर पहुंचकर मुलताई को जिला बनाए जाने का समर्थन किया और उन्होंने कहा कि मुलताई को जिला बनाया जाना चाहिए ताकि मुलताई का सर्वांगीण विकास हो सके।

मुलताई को जिला बनाए जाने के लिए वे वार्ड की समस्त महिलाओं के साथ हर समय तैयार है। उन्होंने मुलताई के अन्य वार्डों के पार्षदों और जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहां की वे भी मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन देकर एकजुटता का परिचय दें।

बैतूल को संभाग बनाने उठी मांग,मुलताई जिला बनाओ आंदोलन
समिति के हनी खुराना ने मंच से बैतूल को संभाग बनाए जाने की मांग की और उन्होंने कहा की मुलताई को जिला बनाए जाने के साथ-साथ बैतूल को संभाग बनाया जाए ताकि संभाग स्तरीय कार्यों के लिए नर्मदापुरम न जाकर बैतूल में ही सारे काम करवाया जा सकेंगे।