मुलताई को जिला बनाने फिर शुरू हुआ आमरण अनशन,जेडी पाटील, संदीप कामडी ने ताप्ती दर्शन के साथ प्रारंभ किया अनशन

0
835

मुलताई- मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एक बार फिर बस स्टैंड शहिद किसान  स्तंभ पर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।संघर्ष समिति के जनार्दन पाटील और संदीप कामडी ने आमरण अनशन का आज प्रारंभ मां ताप्ती के पूजा अर्चना के साथ किया।

इसके पहले मोहन सिंह परिहार आमरण अनशन पर बैठे थे जिन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद कमल पटेल के हाथ से जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त कर दिया था । संघर्ष समिति के लोकेश यादव ने बताया कि संघर्ष समिति ने कहां है कि आश्वासन के बावजूद जिला बनाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण हमें फिर से आमरण अनशन करना पड़ रहा है और अब पुनः चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है

जिसके प्रथम चरण में ताप्ती सरोवर में जल सत्याग्रह किया गया इसके उपरांत समिति के संदीप कामडी एवं जनार्दन पाटील  ने आमरण अनशन प्रारंभ किया इसके उपरांत समितियां का गठन कर हर वार्ड हर घर और ग्रामों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। आमरण अनशन की सूचना के बाद ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी अभिनव शुक्ला ने अनशन स्थल पर पहुंचकर जेडी पाटिल एवं संदीप कामडी का स्वास्थ्य परीक्षण किया कंबिका ब्लड प्रेशर अधिक पाए जाने पर उन्हें तत्काल  टेबलेट लेने की सलाह दी गई है।

मालूम हो कि मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा 26 दिनों आंदोलन किया जा रहा है जिसके तहत मुलताई बंद, जल सत्याग्रह, मानव श्रृंखला बनाई गई, हर वर्ग से समर्थन जुटाया गया साथ ही रैलियां निकाल कर ज्ञापन सौंप गए ।अब तक जिला बनाओ अभियान के समर्थन में 100 से अधिक संगठनों ने ज्ञापन सौपा है ।
राजनीतिक दलों ने की है वादा खिलाफ इसलिए करना पड़ रहा अनशन आमरण अनशन पर बैठे जेडी जनार्दन पाटील ने कहा है कि कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के 5 दिन बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है साथ ही कमलनाथ का पत्र भी प्राप्त नहीं हुआ है । दोनों राजनीतिक दलों ने वादा खिलाफी की है इसलिए आमरण अनशन फिर से करना पड़ रहा है। इसीलिए फिर से आंदोलन की नई रूपरेखा बनाई गई है अब यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मुलताई को जिला नहीं बनाया जाता।

इनका कहना है की…..

कृषि मंत्री कमल पटेल से बात हुई है, मुलतापी जिला बनाओ संगठन के प्रतिनिधि मंडल को जल्द मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए समय दिलवाने के लिए कहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष
राजा पवार

भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात हुई थी, उनसे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है, जल्द ही संघर्ष समिति के साथियों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
पूर्व विधायक
चंद्र शेखर देशमुख


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here