मुलताई- राम ट्रस्ट भूमि पर होने जा रहे सूर्य महायज्ञ व रूद्राभीषेक भव्य आयोजन का आमंत्रण लेकर जब आयोजन समिति के कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास छिंदवाड़ा शिकारपूर पहुंचे तो यह देख कर उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा की
जिनके निवास पर कमलनाथ जी से मिलने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है जैसे ही कमलनाथ जी को जानकारी मिली की सुखदेव पांसे की विधानसभा मुलताई से कुछ लोग मुलाकात करने आऐ है, तो कमलनाथ जी अपनी महत्त्वपूर्ण बैठक छोड़ कर स्वयं बंगले के मुख्य द्वार पर समिति के लोगों से मिलने चले आय।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोकेश यादव ने बताया कि यह देखकर हमारे साथ-साथ बाकी मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए और हम सभी को गौरव की अनुभूति हुई । समिति सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को माँ ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई मे जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज(द्वारका शारदा पीठ पीठाधीश्वर) के सानिध्य मे होने जा रहे सूर्य महायज्ञ के साथ सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रूद्राभीषेक के भव्य आयोजन का आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया

एवं माँ ताप्ती का छायाचित्र भी भेट किया, साथ ही पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के साथ कमलनाथ जी का भी छायाचित्र भेट किया,जिसमे कमलनाथ जी ने हामी भरते हुऐ कहा कि- शंकराचार्य स्वामी जी मेरे गुरू है और मैं उनका शिष्य हूँ मैं अवश्य आने की कोशिश करूँगा। कमलनाथ जी से भेंट करने वालों में लोकेश रवि यादव, शुभम जैन, राहुल यादव, मनोज बारंगे, पारस यादव, गुल्शन सेलकरी एवं कृष्णा यादव उनके बंगले शिकारपूर (छिंदवाड़ा) पहुचे थे।

