मुलताई का नाम होगा मुलतापी, बैतूल को मिला स्वास्थ्य का नया भविष्य,

0

मेडिकल कॉलेज से बदलेगी जिले की तस्वीर और तकदीर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जे.पी. नड्डा

बैतूल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने बैतूल में पीपीपी मोड पर बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम को जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज बैतूल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाला सिद्ध होगा।


केंद्रीय मंत्री नड्डा मंगलवार को पुलिस ग्राउंड, बैतूल में आयोजित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उन्होंने पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास सहित 383 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं बैतूल विधायक  हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक  महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक  चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक  गंगाबाई उईके,   जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य  सुधाकर पवार, आरकेडीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर  सिद्धार्थ कपूर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से भविष्य में गांव-गांव तक योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यहां पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे बैतूल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को बीमार होने से रोकना भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विकेंद्रीकरण किया गया है। आज देशभर में 1 लाख 81 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से देश को मुक्त किया जा चुका है, ट्रेकोमा अब गंभीर बीमारी नहीं रही और मीजल्स-रूबेला से भी देश को मुक्ति मिली है। देश में जन्म से 16 वर्ष की आयु तक बच्चों को 12 प्रकार के जीवन रक्षक टीकों के अंतर्गत 27 डोज दिए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 62 करोड़ से अधिक गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी सालाना 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 821 होगी वर्ष 2014 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो आज बढ़कर 819 हो चुके हैं। धार और बैतूल में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद यह संख्या 821 हो जाएगी। एमबीबीएस सीटें 51 हजार से बढ़कर 1 लाख 29 हजार तथा पीजी सीटें 31 हजार से बढ़कर 80 हजार हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बैतूल जिले को मेडिकल कॉलेज सहित अनेक महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को अभूतपूर्व गति दी है। भोपाल और इंदौर में मेट्रो संचालन राज्य के बदलते स्वरूप का प्रतीक है। उन्होंने केन–बेतवा, पार्वती–कालीसिंध–चंबल तथा ताप्ती नदी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे किसानों, उद्योगों और पेयजल आपूर्ति को व्यापक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले में जनजातीय संग्रहालय निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया गया है, जिससे युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज जिले की बड़ी सौगात : हेमंत खंडेलवाल

बैतूल विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बैतूल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे जिले के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। भविष्य में यहां एक हजार बेड की सुविधा होगी और 75 प्रतिशत तक मरीजों को निःशुल्क इलाज मिलेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री  दुर्गादास उईके ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here