मुख्य मार्ग पर नहीं लगेगी राखी की दुकाने,पुराने अस्पताल की भूमि पर लगेगा राखी बाजार,

0

नगरपालिका सभी राखियों की दुकानों को एक साथ पुराने अस्पताल की भूमि पर लगाएगी और राखी बाजार में सभी आवश्यक सुविधा मुहाइया कराएगी ,साथही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए जाएंगे। यह निर्णय नगर पालिका परिसर सभा कक्ष में आयोजित एक बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया,  तहसीलदार संजय बरइया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी की उपस्थिति में लिया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने कहा कि राखी के व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा इस बात की गारंटी मेरी ,मैं खुद फील्ड में खड़ी रहूंगी। अध्यक्ष ने राखी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि इस राखी बाजार का नगर पालिका प्रचार प्रसार करेगी साथ ही इस बाजार में सभी व्यापारी एवं आने वाले खरीदारों के लिए समुचित व्यवस्था और सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।


बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र डेहरिया ने कहा कि नई जगह में व्यापारियों को थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है किंतु व्यवस्था निर्माण की पहली जवाबदारी नगर वासियों की होती है। हम अधिकारी हैं आज है कल चले जाएंगे आपको यही रहना है और आज की गई व्यवस्था आपको कल भी लाभ पहुंचाएगी।
हम नहीं चाहते खुशी का त्योहार मातम में बदले
तहसीलदार संजय बरइया ने कहां की शासन के स्पर्श निर्देश है हम राखी की दुकानों को दूसरे स्थान पर ले जाएंगे। क्योंकि हम नहीं चाहते कि किसी का त्योहार मातम में बदले ,कोई दुर्घटना हो, मैंने देखा है मंदिर के सामने बहुत ट्रैफिक होता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी  व्यापारियों से कहा कि पुराने अस्पताल की भूमि पर राखी दुकान एक साथ लगाने से सभी व्यापारियों को समान व्यापार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस बाजार का नगर पालिका प्रचार प्रसार करेगी । पुराने व्यापारियों को इस बाजार में प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही अस्पताल की भूमि पर लगाए जाने वाले राखी के बाजार में कुल 60  दुकान आवंटित की जाएगी। प्लाट आवंटन में व्यापारियों के साथ पक्ष पातो ना हो इसके लिए  चीट निकालकर दुकान आवंटित होगी। पुराने व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।  नगर पालिका चलीत शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेगी। राखी बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here