मुलताई क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार को मालेगांव पेट्रोल पंप के पास एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दोनों युवक घाटबिरोली के बताए जा रहे हैं
घटना की खबर के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घाट बिरोली निवासी दो युवक आज सुबह 11 बजे डीजल लेने के लिए मालेगाव पेट्रोल पंप पर जा रहे थे तभी अचानक बैतूल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई,

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम घाटबिरोली निवासी कमलेश पुत्र कचरिया बारस्कर एवं दद्दू पुत्र राजू बारस्कर दोनों डीजल लेने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम मालेगाव के पेट्रोल पंप पर आ रहे थे तभी अचानक उन्हें बैतूल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई एनएचएआई एंबुलेंस दोनों को लेकर मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।