महिला पार्षद ने कहा ताप्ती वार्ड में  सुविधा नहीं तो कर नहीं,नगर पालिका पर लगाया पक्षपात का आरोप

0

क्योंकि उनके वार्ड में किसी प्रकार का कोई काम नहीं हो रहा है, न ही वार्डवासियो को कोई सुविधा मिल रही है। ना तो नाली निर्माण किया जा रहा है और ना ही मार्गों की रिपेयरिंग हो रही है। नगर पालिका के सीएमओ मुंह देखकर काम कर रहे हैं। ऐसे में वार्ड की जनता परेशान है और लोगों में भारी आक्रोश है, इसलिए उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाए। इधर सीएमओ आरके इवनाती ने इन आरोपों को गलत बताया है,

उनका कहना है कि नियम अनुसार काम किए जा रहे हैं। दरअसल नगर के ताप्ती वार्ड में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, इस वार्ड में नालियां नहीं होने से गंदगी फैली हुई है और सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए पूरी सड़के खोद दी गई थी। जिसके कारण इस वार्ड में सड़कों की हालत खराब है, सड़के पूरी तरह से खराब हो चुकी है और वार्ड के लोग कई बार नाली निर्माण और सड़क की मरम्मत के लिए नगर पालिका में ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन हर बार वार्डवासियों को केवल आश्वासन मिलता है। ऐसे में वार्ड की पार्षद निर्मला उबनारे ने आज नगर पालिका के बने व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस प्रकार का मेसेज पोस्ट किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here