मुलताई- कुंबी महिला संगठन की नयी कार्यकारीणी का गठन पुर्व अध्यक्ष किरन पंडाग्रे की अध्यक्षता मे किया गया। नयी कार्यकारीणी मे कुंबी महिला संगठन की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु सपना लोखंडे को बहुमत से मनोनीत किया,
तथा नयी कार्यकारीणी मे उपाध्यक्ष माया कवड़ कर,सह उपाध्यक्ष रेखा खाडे,सचिव प्रदीप्ति ठाकरे, सहसचिव प्रीती कवड़ कर,कोषाध्यक्ष ललिता पोटफोडे,सहकोषाध्यक्ष योगिता करोले,महामंञी शिल्पा कनाठे,सहमहामंञी सुरभी पंडाग्रे को नयी कार्यकारीणी मे स्थान मिला।

नयी कार्यकारीणी के चुनाव हेतु संगठन को नयी दिशा मे प्रगती की ओर पहुचाने हेतु कुंबी महिला संगठन फिर से नयी उर्जा के साथ काम करने की जानकारी कुंबी महिला संगठन की पुर्व अध्यक्ष किरन पंडाग्रे ने दि,इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सपना लोखंडे ने कहा की महिला कुनबी संगठन आप सब सहयोगी बहनो के साथ मिलकर समाजहित एवम महिलाओके व्यक्तिमत्व विकास के लिये काम करेगा ।

इस अवसर पुर्व अध्यक्षा किरन पंडाग्रे ने संचालन तथा प्रास्ताविक मे उपस्थित महिलाओ को मार्गदर्शन किया ईस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुमन ताई पंडाग्रे,करुणा ताई सोनारे,लता देशमुख,संगीता कनाठे,शिला झरबडे,रंजना डोंगरे,ज्योती ठाकरे,ज्योती मगर्दे,ममता धोटे,निर्मला साबले,पुष्पा कनाठे,वनिता देशमुख,ललिता झरबडे,जयमाला बोडखे,बालाताई कनाठे , नीतू गावड़े,तथा प्रतिष्ठीत महिलाए उपस्थित थी,आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित अध्यक्षा सपना लोखंडे ने व्यक्त कर सहयोग की अपेक्षा की
