मुलताई – महतपुर के ग्रामीणों को विकास यात्रा में पहुंचे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के सामने पटवारी की शिकायत करना महंगा पड़ा ग्रामीणों की समस्या का समाधान होना तो दूर विकास यात्रा के ग्राम से जाते ही पटवारी ने न सिर्फ शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार किया बल्कि ग्रामीणों की थाने में शिकायत भी कर दी।
जिसके विरोध में महतपुर के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार सुधीर जैन एवं एसडीओ पुलिस को ज्ञापन सौप पटवारी हल्का क्रमांक 43 सुदर्शन रघुवंशी पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने और गाली गुप्तार कर मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

पटवारी की कार्यप्रणाली को लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीणों में भारी रोष था जिसे देखते हुए तहसीलदार सुधीर जैन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि एसडीएम से चर्चा करने के बाद पटवारी का हल्का परिवर्तन कराएंगे। शहीदा सुधीर जैन ने ग्रामीणों को बताया कि गिरदावरी दर्ज करने क्या अधिकार अब किसान को स्वयं को दे दिए गए हैं वह फोन ऐप के माध्यम से अपनी गिरदावरी दर्ज कर सकता है। ग्रामीणों ने फोन में त्रिकाल की गई गाली गलौज की ऑडियो तहसीलदार को सुनाया ।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुपस्थिति में तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नाम न पर सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है की ग्राम मेहतपुर हल्का क्रमांक 43 पटवारी सुदर्शन रघुवंशी द्वारा रबी की फसल की गिरदावरी बोई गई फसल अनुसार दर्ज नहीं की गई जिसकी जानकारी हमें फसल का पंजीयन कराते समय लगी इस बीच हमारे ग्राम के विकास यात्रा का आगमन ग्राम में हुआ ग्रामीणों ने आवेदन देकर विकास यात्रा में संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत कराया

किंतु समस्या का समाधान होना तो दूर विकास यात्रा जाने के बाद पटवारी ने शिकायत करने वाले गजमल सिंह के साथ आकर अभद्रता पूर्ण गाली देते हुए मारने की धमकी दी तब वहां उपस्थित जनसमुदाय में से श्री योगेश रघुवंशी जारा पटवारी को समझाने का प्रयास किया गया किंतु पटवारी योगेश को भी गाली देते हुए मारने की कोशिश करने लगा तब ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद पटवारी गाली देते हुए तो मारने की धमकी देते हुए थाने में जाकर उक्त दोनों ग्रामीणों की झूठी शिकायत दर्ज करा दी ग्रामीणों द्वारा सौंपा इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण पटवारी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है जब भी कोई ग्रामीण काम के लिए बोलता है पटवारी अवस्था पूर्ण व्यवहार करते हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, कांग्रेस युवा नेता सुमित शिवहरे, अजमल सिंह ,नंदकिशोर, जितेंद्र सिंह, धनराज सिंह, मधु सिंह, शंकर सिंह, यशवंत सिंह, गुलाब सिंह ,रोहित रघुवंशी ,रमेश पवार, शिवलाल बारंगे, सुखनंदन, उत्तम सिंह, धनराज सिंह आदि प्रमुख है