बैतूल मध्यप्रदेश शासन संस्कृति परिषद के लिए अकादमी द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के विस्तार की विविध योजनाओं के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय मड़ई उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को जनजातीय नृत्यों की धूम रही।
कलाकारों द्वारा आकर्षक जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके विशेष रूप से उपस्थित रहे। मड़ई उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत बैतूल जिले के कोरकू जनजातीय चिटकोरा नृत्य से हुई। इसके पश्चात द्वितीय प्रस्तुति गोंडी नृत्य की दी गई, जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।

कार्यक्रम में गुजरात के उदयपुर जिले के कलाकारों द्वारा राठवा नृत्य, बैतूल के कलाकारों द्वारा सिडोली गादली नृत्य, बालाघाट जिले के कलाकारों द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य, हरदा जिले के कलाकारों द्वारा कोरकू जनजातीय गदली/थापटी नृत्य, डिंडोरी जिले के कलाकारों द्वारा गोंड जनजातीय गुदुम बाजा नृत्य एवं उड़ीसा के कलाकारों द्वारा गोटीपुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।