मुलताई-नगर के ताप्ती तट स्थित सत्यनारायण मंदिर में भार्गव सभा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें भार्गव समाज के आदर्श एवं समाजसेवी स्व. डा. अशोक भार्गव के जन्मदिन पर उन्हे श्रंद्धांजलि दे कर उनके द्वारा किये सामाजिक कार्यों को याद किया
। बैठक में भार्गव समाज के वक्ताओं ने बताया कि डॉ अशोक भार्गव संपूर्ण नगर के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। चाहे सामाजिक क्षेत्र हो चाहे धार्मिक ,उन्होंने हर क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया है। गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में ताप्ती विपणन सरकारी समिति के अध्यक्ष रहते हुए संपूर्ण क्षेत्र में विद्युतीकरण एवं अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके कार्यों को अग्रणी रूप देना अब हम सभी की जवाब देही है।
बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को करने एवं को जन्माष्टमी एवं संत चरणदास जी का जन्मोत्सव मनाने को लेकर चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि15 अगस्त को सभी सामाजिक सदस्य अपने अपने निवास पर तिरंगा ध्वज लगाएंगे, एवं जन्माष्टमी को सभी सदस्य सत्यनारायण मंदिर में रात्रि 12 बजे पहुंचकर जन्माष्टमी का उत्सव मनायंगे, होटल एम. जी. में संत चरणदास जी का जन्मोत्सव आयोजित करेंगे जिसमे समाज के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहेगे। बैठक में अन्य सामाजिक प्रस्ताव भी लिए गए।इस दौरान अध्यक्ष सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।