मूलताई- पवित्र नगरी मुलताई में भारत विकास परिषद की मध्य भारत दक्षिण प्रांत मां ताप्ती शाखा, मुलताई द्वारा एक पेड़ परिवार के नाम.. अभियान प्रारंभ किया है।
इस अभियान का प्रारंभ बैतूल रोड पर खुशहाल जीवन प्रार्थना एवं वृक्षारोपण से किया गया ,जिसके तहत दो दर्जन से अधिक फलदार पौधे लगाए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह नई पहल एक पेड़ परिवार के नाम अभियान के अंतर्गत 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आज अभियां के प्रथम दिन प्रकाश अग्रवाल, मोनू खंडेलवाल, निलेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बैतूल रोड पर फलदार और छायादार पौधे लगाए । इस वृक्षारोपण अभियान का उल्लेखनीय पहलू यह है कि भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ उनके संपूर्ण परिवारजनों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

परिषद से जुड़े मोनू खंडेलवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत संपूर्ण नगर में 5000 पौधे लगाए जाएंगे और इसमें सभी निजी प्रमुख संस्थानों और समाज सेवी संगठनों का सहयोग लीया जाएगा। 22 जुलाई को ड्रीम्स प्ले स्कूल में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया है। एक पेड़ परिवार के नाम अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं है बल्कि इनकी देखरेख करके इन्हें वर्ष भर पालन भी है जिसकी जवाबदारी भी वृक्षारोपण करने वाले पर ही होगी।

संस्था द्वारा हर परिवार को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है। पौधों की नियमित देखरेख के लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं।इस अभियान से निजी स्कूल एवं संस्थाओं को जोड़ने का अभिप्राय यह है कि लगाए गए पौधों की देखरेख हो सके। इस अवसर पर विकास परिषद के जिला समन्वयक राजीव जैन, शाखा सचिव कन्हैया सोनी, अभिषेक खंडेलवाल, नीलेश अग्रवाल और कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
