मुलताई नगर में प्रतिमाह मंगलवार को होगा आयोजन, दुर्गा मंदिर से हुई शुरुआत
मुलताई।भाजपा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने एवं विभिन्न जनहित और धार्मिक मुद्दों को लेकर विरोध प्रकट करने के उद्देश्य से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुलताई द्वारा नगर में प्रतिमाह मंगलवार की रात्रि सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन प्रारंभ किया गया है। इस श्रृंखला का शुभारंभ बीती रात मंगलवार को रात्रि में बस स्टैंड स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में विधिवत सुंदरकाण्ड पाठ के साथ किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सनातन धर्म के प्रमुख चार शंकराचार्यों में से एक जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं उनके साथ उपस्थित साधु-संतों पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाठीचार्ज किया गया तथा उन्हें पवित्र स्नान से रोका गया, जो अत्यंत निंदनीय है। इसी के विरोध में एवं यूजीसी कानून को वापस लेने, गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, भ्रष्टाचार, महंगाई, गौ-हत्या पर रोक लगाने तथा सनातन धर्म की रक्षा जैसे मुद्दों को लेकर यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय यादव एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार दोहरे मापदंड और दोहरे चरित्र की नीति पर चल रही है। इस सरकार के कार्यकाल में अराजकता, भ्रष्टाचार, महंगाई, गौ-हत्या, सनातन धर्म को क्षति, साधु-संतों के साथ अभद्रता एवं मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के उद्देश्य से सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह सुंदरकाण्ड पाठ अब प्रति माह प्रत्येक मंगलवार को नगर के प्रमुख मंदिरों एवं चौराहों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि धार्मिक वातावरण के माध्यम से जन-जागरण किया जा सके।इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. पी.आर. बोड़खे, कमल सोनी, प्रहलाद सिंह परमार, शिवकुमार माहोरे, रवि खाड़े, जीवन डोंगरदिये, उमेश पिंटू ठाकरे, आशीष जैन, महेश नायक, विनोद बेले, गणेश प्रसाद वर्मा, यशवंत बोड़खे, पंकज यादव, लोकेश यादव, मयंक पाठक, राजेश साहू, हेमराज धोटे, अखिलेश फुलवार, महेश नागले सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।



