बड़ी खबर – मप्र शासन की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा

0
876

दिलीप पाल

आमला – मध्यप्रदेश शासन की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कि अपने पद से इस्तीफा देने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। छतरपुर जिले के लवकुशनगर में डेप्युटी कलेक्टर के पद पर पदस्थ निशा बांगरे  को लेकर बीते 1 सप्ताह से आंमला विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी था।

आमला में 25 जून को सर्व धर्म सम्मेलन होना है निशा बांगरे मध्यप्रदेश की चर्चित अधिकारी हैं, उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर अपनी शादी की थी। इसके साथ निशा बांगरे के चुनाव लड़ने की भी अटकलें थीं लेकिन इस बार उन्होंने इस्तीफा छुट्टी नहीं मिलने की वजह से दिया है। पद से इस्तीफा देने का एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसका मजमून इस तरह है।

पत्र के कुछ अंश सहित *पत्र संलग्न*,सामान्य प्रशासन विभाग-

मध्य प्रदेश शासन द्वारा डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विभाग द्वारा मेरे उपस्थित न होने देने के विषयांतर्गत पत्र से में ह्रदय की गहराई के अंतर्गत आहत हूं उक्त कार्यक्रम में विश्व शांति दूत “तथागत बुद्ध” की अस्थियों के भी दर्शन लाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। वही निशा बांगरे लवकुशनगर एसडीएम के पद पर पदस्थ थी इनके स्वयं के आवास का उद्घाटन 25 जून को आमला जिला बैतूल में नियत है जिसमे शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here