बोरवेल ट्रांसफार्मर की चपेट मे आकर घायल हुआ लंगूर,वन विभाग करा रहा उपचार

0
900

लंगूर के  ट्रांसफार्मर पर कूदने से ट्यूबवेल की मोटर बंद हो गई थी। मंगलवार सुबह ग्रामीण तुलाराम गढ़ेकर को ट्यूबवेल के पास लंगूर घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पंचायत के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। अलकेश विश्वकर्मा ने बताया की मोटर बंद होने की सूचना पर वे ट्यूबवेल पर पहुंचे थे जहा तुलाराम ने बताया की लंगूर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, तत्काल उसे बाहर निकाला और उसे पानी पिलाया, वह चल नही पा रहा था।

उसके आगे और पीछे के पैर में चोट लगी हुई थी, उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सालय में फोन कर जानकारी दी लेकिन उन्होंने मामला वन विभाग का बता कर किनारा कर लिया, जिसके बाद डायल 100 और वन विभाग के लोगो को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, घायल लंगूर को साथ लेकर वे लोग वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहा घायल बंदर का उपचार करवाया गया।

————————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here