मुलताई -आरडी पब्लिक स्कूल प्रांगण में बैतूल प्रीमियर लीग रग्बी सीजन 1 का आयोजन हुआ जिसमें 45 छात्रा और 85 छात्रो ने भाग लिया
।यह टूर्नामेंट लीक बेस के आधार पर किया गया। जिसमे छात्रो की 10 एवं छात्राओं की 6 टीमो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र कि जिन शालाओं की 16 टीमों ने भाग लिया है उनमें आरडी पब्लिक स्कूल, कोरोला स्कूल, ड्रीम्स प्ले स्कूल, पीएम श्री कन्या शाला , सनराइज स्कूल मुलताई शामिल है इस प्रतियोगिता में आरडी पब्लिक स्कूल की टीम विजय रही।
अब तक शालेय खेल प्रतियोगिताओं में रग्बी खेल शामिल नहीं था जिसे आगामी समय में शामिल किया जाना है नया खेल होने के कारण छात्र-छात्राओं में भी भारी उत्साह देखा गया। इस प्रतियोगिता में टेक्निकल हेड के रूप में जीतेश पवार ,अश्विनी विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , बैतूल जिला रग्बी एसोसियेशन सचिव अमित कुमार ने बताया की ये टूर्नामेंट टच बेस पर आधारित था इसमें ऑफिसिया, भवनेश धोटे, विजय रायपुरे ,युवराज चौधरी, यश कांसुले ,भावेश पोटफोडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।नगर के युवा खिलाडी एवम समाज सेवी शुभम् पंडाग्रे ,लोकेश यादव ,साकेत अग्रवाल और छात्र नेता दीपेंद्र पठाड़े मुख्य रूप से रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वरदन किया ।