बैतूल- जामठी और धाखोहरा के जंगल में बाघ देखे जाने की पुष्टि हुई है। बाघ मुवमेंट रेलवे पटरी के समीप भी देखा गया है। जिसको लेकर वन विभाग आमला अलर्ट पर है। वन क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी की सूचनाओं के चलते वन विभाग द्वारा जंगल मे नाइट विजन कैमरे लगाए थे। जिसमें बाघ की तस्वीर कैद हुई है। बाघ के पगमार्क और पेड़ों पर पंजो से खंरोच के निशान भी मिले है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाघ को कॉलर आईडी नहीं लगी है किंतु तस्वीर में दिखा बाघ नर होने की पुष्टि हुई है। खबर मिलने के समय तक बाघ जामठी और धाराखोह के बीच जंगल मे एवं रेलवे पटरी के किनारे भी बाघ का मूवमेंट होना पाया गया था। वन विभाग के अनुसार बाघ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बता दे कि कुछ समय पहले भी बैतूल जिले में बाघ की चहलकदमी देखी गई थी, मुलताई और उसके आसपास के ग्रामों मे बाघ ने किसान के मवेशियों का शिकार भी किया था।