बिजली के पोल पर चढ़ा ट्रैक्टर, इंदिरा गांधी वार्ड की लाइन रहेगी बंद

0
691

मुलताई- नागपुर रोड इंदिरा गांधी वार्ड के मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली विद्युत विद्युत पोल पर चढ़ गई जिससे नाका नंबर 1 से लेकर  बोड़खे कॉलोनी तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फवारा चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग में हरदौली जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है जिसका मालवा उठाकर ट्रैक्टर ट्रालियां अन्य स्थान पर ले जा रही है। शुक्रवार लगभग 11:30 बजे फवारा चौक से पाइपलाइन के लिए की जा रही मार्ग की खुदाई का मालवा लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली नागपुर रोड के मुख्य मार्ग से गुजर रही थी कि तभी दूसरी ओर से आ रहे यात्री वाहन के लाइट से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर विद्युत मंडल कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग के तिराहे के कोने पर लगे पोल पर चढ़ गई

ट्रैक्टर ट्राली की गति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है ट्रैक्टर का मुंडा लाइट के खंभे पर पूरा खड़ा हो गया जबकि ट्राली में रोड का मालवा भरा था। दुर्घटना को देख करके यह नहीं कहा जा सकता था कि ड्राइवर सुरक्षित होगा किंतु ड्राइवर राजेंद्र गुलाबराव  के नाक पर मामूली सी चोट आई है। ड्राइवर को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां मामूली से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

करेंगे FIR होगी वसूली

घटक की जानकारी के बाद संजय यादव क्षेत्रीय  प्रबंधक मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र मुलताई घटनास्थल पर पहुंच गए थे उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटना के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई है। जिसका सुधार कार्य किया जा रहा है। इंदिरा गांधी वार्ड के एक भाग को छोड़कर बाकी सभी विद्युत सप्लाई 1 घंटे में प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके अलावा एक भाग सुबह तक  प्रारंभ हो सकेगी। संजय यादव ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली मलिक पर एफआईआर दर्ज होगी साथ ही विद्युत वितरण कंपनी का जो नुकसान हुआ है इसकी भरपाई भी की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here