बानूर मे आनंद उत्सव का समापन, बुजुर्गों का किया सम्मान, विद्यार्थियों को बांटे गए पुरस्कार

0
322

मुलताई- ग्राम पंचायत बानूर में आयोजित आनंद उत्सव का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य नाटिका को सभी ने सराहा इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक, ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, प्रधानाचार्य स्वदेश डोंगरे , चंदनलाल इवने , पंच – दसरथ सिरसाम, बलदेव बड़ोदे , भगवानदास बड़ोदे , गौधन इवने , माया परिहार , पंचायत सचिव देवराव पवार , केवल पवार , सोलंकी मेडम जी, महोबे सर जी, रितेश डोंगरे ने

छात्र छात्राओं द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे देश भक्ति गायन, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुतियों का आनंद लिया। जहां छात्र छात्राओं सहित ग्राम के नागरिकों ने भी भाग लिया। इसके पश्चात पूर्व में हुये कार्यक्रम – खेल जैसे खोखो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, क्रिकेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन गायन कार्यक्रम आदि के लिये प्रशस्ति पत्र सहित बच्चों को उपहार वितरित किये गये।

साथ ही बुजुर्ग सम्मान, उत्कृष्ट छात्र छात्रा सम्मान,  सहयोग कर्ता सम्मान भी सम्पन्न किये गये। नाटकों के माध्यम से  नशा मुक्ति का संदेश देने वाले नाटक ने खुब सुर्खी बटोरी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here