मुलताई – श्रावण मास प्रारंभ होते ही पवित्र एवं धार्मिक नगरी मुलताई में दूर-दूर से कंधे पर श्रद्धा की कावड़ लिए कावड़ियों का पैदल ताप्ती तट पर आना प्रारंभ हो जाता है और इसके साथ ही जगह-जगह पर इन कावड़ियों का स्वागत भी प्रारंभ हो जाता है
इन स्वागत करने वालों में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग भी शामिल होते हैं। आज रविवार को सुहागपुर से 40 किलोमीटर पैदल सफर कर कावड़िए मुलताई पहुंचे जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष जाफर पटेल के नेतृत्व मे अन्नू भाई, अल्ताफ भाई आदि ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया
और स्वल्पाहार कराया। सुहागपुर से भावेश अग्रवाल, चूचू अग्रवाल आदि के नेतृत्व में कावड़ लेकर मुलताई पहुंचे भोले लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय कर ताप्ती जल से सुहागपुर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करेंगे।
इस संबंध में भाजपा नेता जाफर पटेल ने कहा कि मुलताई मां ताप्ती की उद्गम स्थली धार्मिक नगरी होने के साथ ही आपसी भाईचारे की मिसाल भी है यहां सभी धर्मो के त्यौहार और त्योहारों की खुशियां सांझी होती है। हम सभी त्योहार मिलजुल कर मानते हैं और यही हमारे क्षेत्र का सौंदर्य है।
महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा
अंबेडकर वार्ड की महिला मंडल ने बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर हनुमान मंदिर से कावड़ यात्रा निकालकर ताप्ती तट पर स्थित तपतेश्वर मंदिर एवं गुप्तेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया । इस कावड़ यात्रा की विशेषता यह थी कि कावड़ यात्रा में सभी महिलाएं थी जो अलग-अलग विभागों में कार्यरत है। यह महिलाए कंधे पर कावड़ लेकर डीजे के साथ भक्ति गीतों पर नृत्य करते न्यायालय परिसर से निकलकर बस स्टैंड थाने के समक्ष से होते हुए ताप्ती तट पहुंची और मां ताप्ती एवं भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया।
