फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. संदीप परिहार बेस्ट इमरजिंग अवॉर्ड से हुए सम्मानित

0
303

संजय द्विवेदी

बैतूल-  भोपाल के प्रसिद्ध होटल प्राइड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस में फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेश भर के चुनिंदा फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है।

इसी कड़ी में बैतूल के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट एवं यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैतूल जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप परिहार को बेस्ट इमरजिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि डॉ. संदीप परिहार पिछले लंबे समय से अपने फिजियोथैरेपी सेंटर साईं आरोग्यम के माध्यम से बैतूल जिले भर के मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसके अलावा समय- समय पर जिले भर में आयोजित विभिन्न निशुल्क उपचार शिविरो के माध्यम से डॉ. परिहार ने सैकड़ो दिव्यांग बच्चों को अपने पेंरो पे खड़ा करवाकर उन्हें नया जीवन दिया है। इनके निशुल्क शिविरों में कई मरीजों को गंभीर बीमारियों से निजात मिली है। डॉ. परिहार की इस उपलब्धि पर यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष डॉ. योगेश पवार, जिला सचिव डॉ. भरत यादव, जिला प्रमोटर्स डॉ. सुजाता सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ. सुमित मदरेले, रश्मि पाल, जिला ट्रेनर्स आकाश नागले सहित वरिष्ठ नागरिकों, मित्रगणों, पत्रकार साथियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here