दिलीप पाल
आमला- प्रभारी सचिव को हटाने और स्थाई रूप से सचिव की नियुक्ति किये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा अतुलकर के नेतृत्व में ज्ञापन भी जनपद पंचायत सीईओ दानिश अहमद खान को सौंपा है। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत सोनेगांव का कुजबा पंचायत के सचिव शैलेन्द्र सोनी को प्रभार सौंपा गया है।

लेकिन सचिव महीने में एक-दो बार ही पंचायत आते है। इससे पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फोन पर भी सचिव शैलेन्द्र सोनी ग्रामीणों से ठीक से बात नहीं करते। स्थाई सचिव नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत सोनेगांव के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे है। सरपंच लक्ष्मी दरवाई, ललीता कवड़कर, लता दरवाई ने बताया कि सचिव से पंचायत में आने के लिए कहा जाता है,

तो सचिव यह कहते है कि मेरी पंचायत कुजबा है, मैं प्रभारी वाली पंचायत देखू या अपनी पंचायत। सचिव के पंचायत नहीं आने से ग्रामीणों को हस्ताक्षर करवाने के लिए भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने सोनेगांव पंचायत में स्थाई सचिव की नियुक्ति किये जाने की मांग की है।

नहीं आते पंचायत, सड़क पर बुलाते है हस्ताक्षर कराने …..
ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी कार्य के लिए सचिव सड़क पर बुलाते है, पंचायत भवन में नही मिलते है। हितग्राहियों को सड़क पर जाकर सचिव से दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना पड़ता है। लक्ष्मी दरवाई, ललीता कवड़कर, लता दरवाई ने बताया कि बच्चों के जाति, स्थाई प्रमाण पत्र के आवेदन पर हस्ताक्षर कराने के लिए सचिव हम लोगो को सड़क पर ही बुलाते है, जबकि ग्राम पंचायत भवन में सचिव को उपस्थित रहना चाहिए, लेकिन सचिव पंचायत भवन में रहते ही नही है। जिसके कारण ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं ने लगाया अपमान करने का आरोप ..
ग्राम सोनेगांव के सचिव शैलेन्द्र सोनी की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने सचिव को हटाने की मांग की है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) सीमा अतुलकर ने बताया कि ग्राम सोनेगांव का प्रभारी सचिव शैलेन्द्र सोनी द्वारा महिलाओं का अपमान किया जाता है। महिलाओं को हस्ताक्षर के लिए सडक पर बुलाया जाता है। महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर घंटो इंतजार करती है। महिलाएं जब सचिव को पंचायत भवन आने के लिए कहती है, तो सचिव अपशब्द कहते है। महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सीमा अतुलकर का कहना है कि ऐसे सचिव को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए, जो महिलाओं का सम्मान नही करता ऐसे कर्मचारियों को हटा देना चाहिए।
इनका कहना है……………..……
ग्राम पंचायत सोनेगाव से आए ग्रामीणजनो ने ज्ञापन देकर विभिन्न मांगो के संबंध में अवगत कराया है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही सचिव को तलब किया जायेगा।
– दानिश अहमद खान
सीईओ, जनपद पंचायत आमला