मुलताई- नगर के पारेगांव रोड पर स्थित एक मकान में एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से घर में घुस गया। आसपास के लोगों ने जब युवक को देखा तो तत्काल इसकी सूचना घर मालिक नीलेश अग्रवाल को दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है,यह बात भी सामने आ रही है कि युवक मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। इधर नीलेश अग्रवाल का कहना है कि उनका घर सामने से पूरी तरह से लाक था एवं घर के चारों ओर ऊपर चढ़ने के लिए कोई स्थान नहीं है, ऐसे में आश्चर्य है कि यह युवक ऊपर कैसे चढ़ गया।

नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप संचालक निलेश अग्रवाल के घर में आज सुबह 6:00 बजे एक युवक घर की छत पर चढ़ गया। युवक के पास एक बैग था एवं बताया जा रहा है कि यह सुबह-सुबह ही मुलताई पहुंचा था एवं इसने रेलवे स्टेशन पर पुलिस वैन में तैनात कर्मचारियों से पूछा था कि ताप्ती किधर है।

जिसके बाद यह नीलेश अग्रवाल के घर की छत पर चढ़ा हुआ मिला, तुरंत ही पुलिस को बुलाया गया एवं इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त युवक का नाम यश कोडले है एवं यह अलग-अलग जानकारी दे रहा है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।युवक के परिजनों का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।
