पुलिस ने अवैध सट्टा एवं आईपीएल सट्टा चलाते हुए 7 लोगों को किया गिरफ्तार,60446 रुपए नगद बरामद

0
1834

मुलताई – मुलताई पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध सट्टा  आईपीएल सट्टा चलाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा अवैध जुआ , सट्टा , शराब के अभियान के तहत ‘एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया  के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा के निर्देशन में मुलताई में अलग अलग टीम गठित कर अवैध सट्टा व आईपीएल सट्टा कि कस्बा मुलताई में जगह जगह दबिश देकर अभियान चलाया गया ।

जिसमें अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाते हुए दो व्यक्ति राजेश पिता सुभाष पवार उम्र 39 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई, ताज मोहम्मद पिता आपाक मोहम्मद उम्र 48 साल निवासी पीर मंजिल चौक आमला को परमण्डल जोड़ रेलवे फाटक के पास परमण्डल से पकड़कर आरोपी से 02 नग मोबाईल हिसाब किताब कि कॉपी व नगदी 44300 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया ।

सट्टा चलाते 5 पकड़ाए 16146 रुपए बरामद

दूसरे मामले में अवैध रूप से सट्टा चलाने कि कस्बा मुलताई में अलग – अलग जगह टीम दबिश देकर पांच व्यक्ति को पकड़ा  रविकांत पिता मुन्नालाल बोबड़े उम्र 32 साल निवासी मुलताई ,  पप्पू पिता नंदू प्रजापति निवासी गांधी वार्ड मुलताई, सचिन पिता सुभाष पंवार राजीव गांधी वार्ड मुलताई, रूपेश पिता लखनलाल परिहार निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई, मिथून पिता हल्दर बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी मुलताई जिनको अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया गया ।

जिनके कब्जे से मोबाईल एवं नगदी कुल राशि 16146 रूपये जब्त सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि गई । एवं सभी प्रकरणों में सट्टा खायबाज दिलीप पठाड़े के विरूध्द धारा 09 भादवि के तहत कार्यवाही कि गई । उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा , उनि उत्तम मस्तकार , उनि जी.एस. मण्डलोई , उनि वंसज श्रीवास्तव रक्षित केन्द्र बैतूल , उनि अश्विनी चौधरी , सउनि रणधीर सिंह राजपुत , प्र.आर. 485 रामानंद , प्र.आर. 4। निलेश सोनी , प्र.आर. 8] सुशील धुर्वे , आर.703 प्रदीप कहार , आर. 44 देवा धुर्वे , म.आर. 697 वच्छला कि भूमिका रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here