पुलिस चोरी की मोटर साइकले,  मोटर,  बिजली के तार आदि सामग्री बरामद किया ।

0
901

दुनावा से प्रकाश सूर्यवंशी

मुलताई -पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स पानी की मोटर सहित अन्य सामान बरामद किया है उसकी जानकारी मुलताई पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिसमें कहा गया है

कि पुलिस अधीक्षक बैतूल  सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस,अधीक्षक नीरज सोनी  व्दारा जिला बैतूल मे घटित हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा में निर्देशन में ग्राम मयावाडी रोड दुनावा कबाड़ से चोरी के संदेह के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया।

मुखबिर सूचना पर ग्राम दुनावा मयावाडी रोड पर आरोपी आषीश उर्फ राजेश पिता सेवकराम चौधरी जाति पवार उम्र 24 साल निवासी रायवासा थाना पाडुरना  जिला छिन्दवाडा से चोरी के संदेह मे 04 मोटर सायकिल,  बिजली की मोटर, एवं एक बन्डल पोल एक्सटेंशन मे लगने वाला एल्यूमिनियम तार वजनी 50 किग्रा. करीबन तथा 03 मोटर सायकिल की बैटरियां व 02 मोटर सायकिल के 02 मंडगाड एवं  मोटर सायकिल का साइलेंसर जप्त किए गए

जिसके संबंध मे आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी से उक्त सामान व मोटर सायकिल वगैरह के संबंध में रजिस्ट्रेशन एवं वैध कागजात (बिल) प्रस्तुत नही किया गया । जिस पर मामला चोरी के संदेह का पायाजाने से आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी के विरुद्ध अपराध पाया जाने से आरोपी आपषीश उर्फ राजेश चौधरी के कब्जे से जप्त किया गया।

बाद आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। सराहनीय योगदान :- थाना प्रभारी मुलताई सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि. उत्तम मस्तकार, सउनि रणधीर सिंहठाकुर, सैनिक हजारी रघुवंशी, आर0 दुर्गश ठाकुर, आर0 सेवाराम, आर नरेश द्वारा मामले के खुलासा मे सराहनीय कार्य रहा है।

—————————————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here