पुरानी पेंशन योजना होगी शुरु,  दूर होगी बेरोजगारी: सुखदेव पांसे

0
920

कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भी मुलताई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित किया।   सुखदेव पांसे ने ग्राम सोनौली , जामगाव , कान्हाखापा ,  साबड़ी , बोदलपटार, मोहरखेड़ा ,  करजगाव , खड़ाआमला , वलनी  ,  भिलाई , मोही , चिखली खुर्द ,  डहुआ , घाट पीपरिया , घाटबीरोली , मायावाडी 

आदि ग्रामों मे जनसंपर्क के दौरान बेरोजगारी एवं पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आदमी जब अपनी पुरी उम्र सरकारी सेवा में लगा देता है तो उसे जहा काम मिलता वही सारी उम्र गुजर जाती है पुश्तैनी घर परिवार से दूर हो जाता है ।

और वेतन बच्चों के लालन पालन में खत्म हो जाता है। ऐसे समय में पेंशन उसकी आजीविका का बड़ा सहारा होती है।  एसे समय में उस व्यक्ति का आर्थिक सहारा उसकी पैंशन ही एक मात्र सहारा होती है जिसे भी भाजपा सरकार मे समाप्त कर दिया । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और हम पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करेंगे।उन्होंने कहा कि 18 र से भाजपा सरकार ने लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया 18साल से अधिक का युवा अपने पैरो पर खड़ा होना चाहता है ,

रोजगार पाना चाहता है , देश और समाज के लिए कुछ करना चाहता है ऐसे नौ जवानों को रोजगार ना देकर उनको बरगलाकर उनका भविष्य खराब कर दीया गया। आज क्षेत्र का युवा रोजगार के लिए दूर दराज जाने को मजबूर है । उन्होनें कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे ।   ग्रामों का सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

———————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here