मुलताई – राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मुलताई विधानसभा चुनाव का शोर आज थम गया। कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने आज अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोक दी। रेलिया, सघंन जनसंपर्क कहीं कार्यकर्ताओं की बैठको का दौर चलता रहा।
कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भी मुलताई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित किया। सुखदेव पांसे ने ग्राम सोनौली , जामगाव , कान्हाखापा , साबड़ी , बोदलपटार, मोहरखेड़ा , करजगाव , खड़ाआमला , वलनी , भिलाई , मोही , चिखली खुर्द , डहुआ , घाट पीपरिया , घाटबीरोली , मायावाडी
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दर्जनो ग्रामों का दौरा
आदि ग्रामों मे जनसंपर्क के दौरान बेरोजगारी एवं पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आदमी जब अपनी पुरी उम्र सरकारी सेवा में लगा देता है तो उसे जहा काम मिलता वही सारी उम्र गुजर जाती है पुश्तैनी घर परिवार से दूर हो जाता है ।

और वेतन बच्चों के लालन पालन में खत्म हो जाता है। ऐसे समय में पेंशन उसकी आजीविका का बड़ा सहारा होती है। एसे समय में उस व्यक्ति का आर्थिक सहारा उसकी पैंशन ही एक मात्र सहारा होती है जिसे भी भाजपा सरकार मे समाप्त कर दिया । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और हम पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करेंगे।उन्होंने कहा कि 18 र से भाजपा सरकार ने लोगों को रोजगार से वंचित कर दिया 18साल से अधिक का युवा अपने पैरो पर खड़ा होना चाहता है ,

रोजगार पाना चाहता है , देश और समाज के लिए कुछ करना चाहता है ऐसे नौ जवानों को रोजगार ना देकर उनको बरगलाकर उनका भविष्य खराब कर दीया गया। आज क्षेत्र का युवा रोजगार के लिए दूर दराज जाने को मजबूर है । उन्होनें कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे । ग्रामों का सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
———————————————————————————–