मुलताई- स्वतंत्रता संग्राम में बैतूल जिले की भूमिका अग्रणी रही है विशेष तौर से मुलताई एवं प्रभात पट्टन क्षेत्र को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गढ़ कहा जाता है किंतु अफसोस स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने और सजोने के प्रयास कभी नहीं हुए। मुलताई नगर पालिका ने पहली बार यह पहल की है
नगर के शासकीय पीएम श्री कन्या शाला में नगर के स्वतंत्रता ग्राम सेनानियों का शिलालेख लगाया गया है जिसका अनावरण आज नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद परमार ने किया। नीतू परमार ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलालेख का अनावरण करने का सौभाग्य मिला नगर परिषद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्मृतियों को सहेजने का हर संभव प्रयास करेगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिल सके।

मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत नगर पालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सोमवार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन अवसर पर कन्या शाला स्कूल में नगर पालिका द्वारा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के शिलालेख का अनावरण किया गया। इस शिलालेख में स्वर्गीय श्री आनंद राव नारायण राव जैन, श्री चुन्नीलाल गोविंदराव सहाय भार्गव, श्री त्रिलोकनाथ लक्ष्मीनारायण भार्गव, श्री दामा शिवराज मराठा, श्री नाना राव व्यंकटराव खन्ना,

श्री मनोहर राव प्रभाकर राव पौनीकर, श्री मानकचंद अमरचंद अग्रवाल, श्री सौम्यारपुरी रामपुरी गोस्वामी, श्री भिवाजी रामराव मराठा, श्री लक्ष्मण सिंह गोपाल सिंह परिहार, श्री दौलतराव शोभाराम तायवडे, श्री रामेश्वर बकाराम खाड़े, श्री वामनराव राजाराम जैन एवं श्री रामेश्वर दयाल दिलखुशराम अग्रवाल के नाम शामिल है। जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी हरिशंकर मंडले को भी श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका सभापति निर्मला उबनारे, सुरेश पौनीकर, वंदना साहू, अंजलि शिवहरे, पार्षद जी. ए. बारस्कर, नगर पालिका सीएमओ आर के इवनाती, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से चिंटू खन्ना, राजरानी परिहार, जगमोहन अग्रवाल, रवि प्रकाश जैन, वसंत पुरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहु, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
