मुलताई – ग्राम चिखली कला में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक निर्दय बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसके पिता ने उसे पैसे नहीं दिए थे ।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी साहेबलाल उसके घर (ग्राम चिकलीकलां चौकी दुनावा) के सामने आंगन में बैठा था, हंसलाल तुमडाम भी उसके घर के सामने बैठा था तभी हंसलाल का बेटा गुड्डु उर्फ रामकिशोर तुमडाम उसके घर के अंदर से बाहर निकलकर आया और उसके पिता हंसलाल से पैसे मांगने की बात पर से उसके पिता हंसलाल को गालियां देने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा और हंसलाल को पकडकर उसके घर के अंदर ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा, हंसलाल के घर से उसकी चीख पुकार की आवाज आ रही थी,
कुछ देर बाद हंसलाल की आवाज बंद हो गई फिर हंसलाल तुमडाम की बेटी रामरति धुर्वे ने हंसलाल के घर पर जाकर देखा तो उसने बताया कि उसके पिता हंसलाल के सिर से खून निकल रहा है और उसका भाई रामकिशोर उर्फ गुड्डू लकडी का बैट बल्ला और बांस का टूटा हुआ डंडा लेकर खड़ा है, उसके पिता की सांस नहीं चल रही है उसकी मृत्यु हो गई है, रामकिशोर मौके से उसकी बहन को देखकर भाग गया । रामकिशोर तुमडाम ने उसके पिता हंसलाल तुमडाम को लकड़ी के बैट बल्ले और बांस के डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रामकिशोर की तलाश की गई जो ग्राम चिखलीकलां में मिला जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी रामकिशोर से हत्या में प्रयुक्त लकडी का बल्ला, बांस के डंडे और खून से सने कपडे बरामद किए गए। आरोपी रामकिशोर तुमडाम के द्वारा अपराध धारा का जुर्म बखूबी घटित करना पाये जाने से उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।